मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप, गायों को लगवाई जा रही है तेलंगाना की वैक्सीन

हैदराबाद: मध्य प्रदेश में लंपी वायरस से प्रभावित गायों को तेलंगाना की वैक्सीन लगवाई जा रही है। इस समय लंपी वायरस से मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। लंपी वायरस से सैकड़ों गायों कि मौत हो चुकी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दयोदय गौशाला प्रबंधकों ने लंपी वायरस से बचाव के लिए तेलंगाना से वैक्सीन (टीके) मंगाकर अपनी गौशाला में पशुों को लगवाएं हैं। विदिशा जिले की सबसे बड़ी गौशाला उदयगिरि में स्थित है। इस गौशाला में एक हजार से ज्यादा पशु है। लंपी वायरस के

खतरे को देखते हुए दयोदय गौशाला प्रबंधन ने तेलंगाना से लंपी वायरस के पंधराह सौ टीका मंगवाये और गोशाला में गायों का टीकाकरण किया। इस समय गौशाला में लगभग 1011 गाय हैं। यह यहां की सबसे बड़ी गोशाला है। राज्य में हाल ही में मवेशियों में लंपी वायरस के लक्ष्यण पाये गये हैं। उनकी रोकथाम और सुरक्षा के लिहाज से वायरस के टीके लगाएं जा रहे हैं। इनमें से 500 बासौदा, 70 हिरनई तथा बाकी के टीके विदिशा गौशाला में लगाए जाएंगें। मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के ओपी गौर, डॉक्टर एनके शुक्ला सहित विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

इन अधिकारियों की उपस्थित में गायों को टीकाकरण किया गया। वहीं भाजपा नेता मुकेश टंडन ने कहा कि यह जिले की सबसे बड़ी गौशाला है। गौशाला प्रबंधन का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने लंपी वायरस का प्रकोप को देखते हुए गायों को बचाने के लिए अपने स्तर पर ही टीकाकरण कराने का फैसला किया। दयोदय गोशाला के अध्यक्ष आकाश जैन ने बताया कि समिति की ओर से तेलंगाना से पंधराह सौ वैक्सीन मंगवाई है। शासन की ओर से भी सरकारी पंचयातों के लिए वैक्सीन मगंवाने की बात सुनने में आई है। इससे पहले हम लोगों की ओर से खरीद कर गायों को वैक्सीन लगवाने का कार्य कर रहे हैं।

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ ओपी गौर ने बताया कि लंपी वायरस के 10 हजार टीके मंगाकर पहले सरकारी गौशालाओं में टीकाकरण में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से जैन समाज की ओर से उदयगिरि में गौशाला का संचालन किया जा रहा है। यहां पर एक हजार गाय हैं। बेहतर संचालन के लिए यह गौशाला मानी जाती है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X