हैदराबाद : उस्मानिया विश्वविद्यालय ने तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS Ed CET) 2022 के एडमिट कार्ड गुरुवा को जारी कर दिये हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट edcet.tsche.ac.in से TS Ed CET हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। Ed CET 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉग-इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
तेलंगाना Ed CET 2022 प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को राज्य भर के 19 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। छात्र टीएस एड सीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.
परीक्षा तीन शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी। सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 12.30 से दोपहर 2.30 और शाम 4 से शाम 6 बजे तक। TS Ed CET प्रश्न पत्र 2022 में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। छत्र को निर्धारित समय सीमा के भीतर 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक 25 फीसदी है।
TS Ed CET तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से उस्मानिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। Ed CET 2022 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को तेलंगाना के संस्थानों में B Ed (दो वर्ष) के रेगुलर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए योग्य होगे। (एजेंसियां)