प्रिय पाठक,
नमस्कार
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘तेलंगाना समाचार’ आज (1 मई) चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसका प्रकाशन कम संसाधन और अनेक उतार-चढ़ा के साथ जारी है। फिर भी हिंदी साहित्य जगत में तेलंगाना समाचार ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एनालिटिक्स रिपोर्ट से पता चलता है कि देश-विदेश में हमारे पाठक वर्ग हैं। यह देखते हुए हम ज्यादा से ज्यादा समाचार और रचनाएं प्रकाशित करना चाहते है। यह तभी संभव है जब पाठक अपनी कलम उठाएंगे और समाज को जागरूक करने के लिए आगे आएंगे।
दूसरी ओर, यह बात कहना मुझे पसंद नहीं है, फिर भी पहली बार कहना पड़ रहा है। क्योंकि एक मां भी अपने बच्चे को बिना पूछे और रोये खाना नहीं देती है। अर्थात् आप सभी से आर्थिक मदद की अपेक्षा है। अब तक बिना पूछे ही कादंबिनी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय डॉ अहिल्या मिश्र, पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्तराम, मिधानी के डॉ बालाजी (विज्ञापन के जरिए), डॉ देवा प्रसाद मयला, डॉ संगीता और डॉ सुरभि दत्त ने आर्थिक मदद की है। साथ ही अनेक पाठक मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
आप सभी से निवेदन है कि आप जितना चाहे उतना 9492925120 पर फोन पे या गूगल पे के जरिए तेलंगाना समाचार को आर्थिक मदद कर सकते हैं। विश्वास है कि तेलंगाना समाचार के पाठक इस सहयोग की अपील का स्वागत करेंगे और आगे भी इसे जारी रखने के लिए आगे आएंगे। धन्यवाद।
संपादक
तेलंगाना समाचार