हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) महासम्मेलन माधापुर स्थित HICC में बुधवार को आयोजित किया जाएगा। महासम्मेलन के लिए हैदराबाद शहर सजधज कर तैयार हो गया है। इसी क्रम में टीआरएस के नेताओं ने मुख्य सड़कों और प्रमुख जंक्शनों पर बड़े-बड़े कटआउट और होर्डिंग लगाये हैं। इसके चलते पूरा हैदराबाद शहर गुलाबी रंग में रंग गया है।
हालांकि शहर में होर्डिंग और अवैध कटआउट पर प्रतिबंध लगाते हुए 20 अप्रैल 2020 को जीएचएमसी विभाग ने जीओ 68 जारी किया था। मंत्री केटीआर की विशेष पहल पर यह जीओ जारी किया गया था।
टीआरएस प्लेनरी के संदर्भ में पार्टी के नेता उन प्रावधानों की उपेक्षा कर रहे हैं। मुख्य सड़कों के अलावा गली-गली और प्रतिबंधित क्षेत्रों में बड़े-बड़े होर्डिंग और कटआउट लगाये हैं।
यह देख शहर के लोगों की ओर से जीएचएमसी में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। शिकायतों में सवाल किया जा रहा है कि विपक्षी दलों के फ्लेक्सी और कटआउटों को फौरन हटाने वाले अधिकारी सत्ता पक्ष के नेताओं के फ्लेक्सी और होर्डिंग्स को क्यों नहीं हटा रहे हैं?
दूसरी ओर जीएचएमसी ईवीडीएम निदेशक रविवार से छुट्टी पर चले गये हैं। उनका छुट्टी पर जाना अनेक शंकाएं पैदा कर रही हैं। जीएचएमसी ईवीडीएम निदेशक पिछले साल भी टीआरएस प्लेनरी के दौरान भी छुट्टी पर गए थे। अब उसी बात की पुनरावृत्ति होना शहर में चर्चा का विषय बन गया है। कहा जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं के दबाव में आकर ही वे छुट्टी पर गये है।