हैदराबाद: पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते मूसी नदी में भारी बाढ़ आ गई है। परिणामस्वरूप मुसारामबाग ब्रिज काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया। मुसारामबाग पुल पर मुसी नदी के उफान पर बहने के कारण कुछ दिनों से यातायात प्रतिबंध चल रहा है। पुल पर पत्थर, कचरा और कीचड़ जमा हो गया है।
इसके चलते अधिकारियों ने पुल पर लगे पत्थरों को हटा दिया है। ट्रैफिक डायवर्जन से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी पृष्ठभूमि में जीएचएमसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को मुसारामबाग पुल पर यातायात की अनुमति दे दी है।
इसी क्रम में मंत्री मोहम्मद अली, तलसानी श्रीनिवास यादव, जीएचएमसी आयुक्त लोकेश कुमार और जल बोर्ड के एमडी दाना किशोर ने आज मुसारामबाग में पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर तलसानी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुसारामबाग, अंबरपेट और अली कैफे रोड पर मुसी नदी पर 52 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाया जाएगा।
संबंधित खबर :
उन्होंने यह भी कहा कि इस नये पुल का काम दस दिन में शुरू हो जाएगा। इस मार्ग पर नौ महीने तक यातायात बंद रहेगा। हैदराबाद नाला का विकास कार्य आने वाले बारिश काल तक पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मूसी नदी के आसपाल रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
