हैदराबाद : इंटर बोर्ड के सचिव उमर जलील ने कहा कि कोविड सावधानी/नियमों के साथ इंटर परीक्षा की व्यवस्था की गई है। इस महीने की 25 तारीख से इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा शुरू होगी। इसी परिप्रेक्ष्य में परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब तक 82 फीसदी छात्रों ने हॉल टिकट डाउनलोड कर लिए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि राज्य भर में 1,768 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटर परीक्षा में कुल 4,59,228 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 2,32,612 लड़के और 2,26,616 लड़कियां हैं।
सचिव ने यह भी बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लिए तीन सेटों का चयन किया गया था। साथ ही स्पष्ट किया कि परीक्षा लिखने के लिए आने वाले छात्रों को मास्क अवश्य पहनना चाहिए। अन्यथा अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों को पानी की बोतल भी साथ लेकर आने की सलाह दी गई है।
परीक्षा केंद्रों के लिए tsbiem ऐप के जरिए मालूम किया जा सकता है। साथ ही tsbie.cgg.gov.in से हॉल टिकट के लिए डाउन लोड कर सकते है।