हैदराबाद : गुरुवार को उस्मानिया विश्वविद्यालय के 81वें स्नातकोत्सव में गुगुलोत शंकर नायक को पीएचडी (PhD) की उपाधि प्रदान की गई है। गुगुलोत के पीएचडी का विषय- ‘गिरीजन सांस्कृतिका जीवन चित्रम’ रहा है। प्रो एसवी सत्यनारायण उनके मार्गदर्शक रहे हैं।
आपको बता दें कि गुगुलोत शंकर नायक ‘गिरीजन केरटम’ मासिक पत्रिका के संस्थापक संपादक रह चुके है। तेलंगाना आंदोलन में भाग लिया। तेलंगाना विद्यार्थी ओयू जेएसी के अध्यक्ष भी रह चुके है। इस समय गुगुलोत शंकर नायक तेलंगाना सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत है।
शंकर नायक वरंगल संयुक्त जिले के डोर्नकल निर्वाचन क्षेत्र के मरिपेड मंडल के बावाजीगुडेम गांव के भोज्या तांडा निवासी भाग्या नायक और सालम्मा की तीसरी संतान है। उनकी दूसरी कक्षा तक की पढ़ाई भोज्या तांडा में हुई। इसके बाद तीसरी से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई सीतापुरम स्कूल में और बांग्ला एसटी छात्रावास में आठवीं से दसवीं तक की पढ़ाई की।
इसके बाद मरिपेडा सरकारी जुनियर कॉलेज में इंटर की पढ़ाई, काकतीय विश्वविद्यालय खम्मम डिग्री कॉलेज में बीए, सेंट्रल युनिवर्सिटी में एमए, पालमूरु विश्वविद्यालय में बीएड की पढ़ाई की। तेलुगु विश्वविद्यालय में एमफिल किया। अब उस्मानिया विद्यालय से पीएचडी हासिल की है। एनसीसी में अच्छे अनुशासन के साथ एसयूओ वरिष्ठ अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।