हैदराबाद/चेन्नई: तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो चुके चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। हैदराबाद से तमिलनाडु के वेलिंगटन के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर पहुंचकर राज्यपाल ने बिपिन रावत को पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने बिपिन रावत की ओर से देश के लिए किये गये सेवाओँ को याद किया।
सीएम स्टालिन ने भी श्रद्धांजलि दी
इसी क्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टालिन ने वेलिंगटन के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में बिपिन रावत और 13 अन्य को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने बिपिन रावत की ओर से देश के लिए किये गये सेवाओं को याद किया।
हेलिकॉप्टर हादसा
आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की मौत हो गई। हादसे में जीवित बचे इकलौते शख्स हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। इंडियन एयरफोर्स अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।
अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका समेत कई अफसर सवार थे। एक खबर के मुताबिक खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है। आगे बताया गया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गय हैं।