हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव में जीत के बावजूद पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर को मुश्किलें पीछा नहीं छोड़ रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ चुनाव जीतने के बाद विजयोत्सव रैली निकालने का मामला दर्ज किया। ताजा ईटेला को एक और झटका लगा। सरकार ने ईटेला के जमुना हैचरी को एक बार फिर नोटिस दिया। सरकार ने हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान मुकदमे पर कोई फैसला नहीं लिया था। अब ताजा एक बार फिर जांच के आदेश दिये जाने से हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि मासाईपेट मंडल के एसाइनड (नियत) भूमि पर कब्जा किये जाने के आरोप के चलते ईटेला ने मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद बीजेपी में शामिल हो गये और विधायक चुनाव जीत गये। अब इन जमीनों के मामलों के अंतर्गत ही जमुना हैचरी को मेदक जिलाधीश की ओर से सर्वे उप निरीक्षक ने नोटिस जारी किया गया। नोटिस में इस महीने की 16 तारीख को पेश होना उल्लेख किया है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले पुलिस ने हुजूराबाद उपचुनाव में जीत की खुशी में चुनावी नियमों और कोरोना नियमों का उल्लंघन कर विजय रैली में शामिल होने के आरोप में ईटेला राजेंदर और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।