हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने लंबे समय से लंबित ट्रैफिक ई-चालान का भुगतान करने के लिए मोटर चालकों को भारी छूट दी है। इसके चलते वाहन चालकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। मंगलवार (1 मार्च) से 75 फीसदी छूट के साथ यातायात चालानों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए पहले दिन ही वाहन चालकों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक मिनट में 700 चालानों की निकासी हुई। पहले दिन हर घंटे 36 हजार लंबित चालान का भुगतान किया गया। इसके साथ ही सरकार के लिए नकदी की बरसात हो गई। यह देख गृह मंत्री महमूद अली ने कहा कि इस छूट को पूरे तेलंगाना में लागू किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के दायरे में पहले दिन बड़ी संख्या में चालकों ने चालानों का भुगतान किया। औसतन हर मिनट 700 लोगों ने चालान का भुगतान किया। तीन पुलिस आयुक्तालयों में लगभग 600 करोड़ रुपये के चालान पेंडिंग है। मंगलवार रात तक करीब 5.9 लाख पेंडिंग चालान के लिए वाहन चालकों ने 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
पिछले 10 दिनों से प्रचार किया गया कि तेलंगाना सरकार ई-लोक अदालत के माध्यम से लंबे समय से पेंडिंग यातायात चालानों की निकासी पर भारी छूट दे रहा है। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस के लागू होने की तारीख से वेबसाइट (<https: //echallan.tspolice.gov.in) पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावनाओं को देखते हुए उचित व्यवस्था की है। हालांकि पहले दिन साइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण सर्वर क्रैश हो गया। अधिकारी कुछ ही समय में वेबसाइट में सुधार कर दिये।
गृह मंत्री महमूद अली ने कहा कि पूरे राज्य में इस सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। यातायात चालान पर छूट पर विशेष प्रतिसाद मिला है। हैदराबाद, राचकोंडा, साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के साथ तेलंगाना में भी इस नियम को लागू किया जाएगा। वाहन चालक इस महीने की 31 तारीख तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
संबंधित खबर :
कर्म का फल: पेंडिंग चालान भरने के लिए टूट पड़े वाहन चालक, डाउन हो गया सर्वर
गौरतलब है कि दुपहिया वाहन चालकों को 75 प्रतिशत, कार व मोटर वाहनों के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। साथ ही कार्ट ऑपरेटरों (ढकल बंडी) के लिए 80 फीसदी और आरटीसी बसों के लिए 70 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। इसके अलावा बिना मास्क वालों पर लगाये गये 1,000 रुपये के जुर्माने के बजाय केवल 100 रुपये का भुगतान करना पर्याप्त होगा।