हैदराबाद: तेलंगाना EAMCET-2021 रिजल्ट बुधवार को जारी किये जाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में तेंलगाना EAMCET परीक्षा का संचालन किया गया था। इस बार इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया में इंटरवेटेज हटा दिया गया है। पहले इंटर में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत अंक होने पर ही प्रवेश दिया जाता है।
तेलंगाना में कोरोना के उग्र रूप के चलते EAMCET-2021 को रद्द कर दिया गया था। इसके चलते EAMCET में क्वालिफाई करने पर सीट मिलने की संभावना है। EAMCET में इंटर अंक वेटेज पहले ही खत्म कर दिया गया है। EAMCET-2021 रिजल्ट को तुरंत जानने के लिए Visit the official website- eamcet.tsche.ac.in लॉग इन कर सकते है।