हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्वाकुंट्ला चंद्रशेखर राव अस्वस्थ्य हो गये। इसके चलते शुक्रवार को सुबह सोमाजीगुड़ा अस्पताल गये। अस्पताल में उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण के अंतर्गत हार्ट, एंजियोग्राम और सीटी स्कैन किया गया।
इसी बीच डॉ एमवी राव ने कहा कि मुख्यमंत्री दो दिनों से काफी सुस्त हैं। केसीआर ने डॉक्टर बताया कि उनका बायां हाथ खींच रहा है। डॉक्टर ने खुलासा किया कि उनका मेडिकल परीक्षण किया गया है। केसीआर के स्वास्थ्य पर बुलेटिन जारी किया गया। सीएम का स्वास्थ्य ठीक है।
बीमारी के कारण केसीआर का यादाद्री दौरा रद्द कर दिया गया। खबर है कि तेलंगाना के राजस्व मंत्री इंद्रकरण रेड्डी शुक्रवार को यादाद्री श्री लक्ष्मीनरसिंहा स्वामी तिरुकल्याणम महोत्सव में शिरकत किये। इस दौरान मंत्री ने सरकार की ओर से रेशमी वस्त्र और ‘तलंब्रालु’ समर्पित किये।
केसीआर के साथ पत्नी शोभा, बेटी के कविता, सांसद जोगिनपल्ली संतोष कुमार और कई टीआरएस नेता हैं। इसी बीच मंत्री केटीआर उप्पल क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने गये थे। जैसे ही केसीआर के अस्वस्थ्य होने की जानकारी मिली तो, वो वहां से अस्पताल के लिए रवाना हो गये। मंत्री हरीश राव भी अस्पताल पहुंच गये हैं।
बंडी संजय
तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि वह सीएम केसीआर की बीमारी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से केसीआर सुरक्षित लौट कर आये।