हैदराबाद : उस्मानिया तेलंगाना सिटीजंस काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एतिकला पुरुषोत्तम ने कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन में न केवल व्यावसायिक सफलता हासिल की बल्कि समाज और देश के कल्याण के लिए भी लगातार काम किया और केवल औद्योगिक सफलता तक ही सीमित नहीं रहे। पुरुषोत्तम ने तेलंगाना नागरिक परिषद के तत्वाधान में बोगलकुंटा स्थित तेलंगाना सारस्वत परिषद सभाघर में रतन टाटा की 86वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
प्रोफेसर ने आगे कहा कि टाटा की सेवाओं को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों को मान्यता दी गई और सम्मानित किया गया। टाटा द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा, ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण के लिए नौ हजार करोड़ से अधिक का दान दिया गया।
तेलंगाना सिटीजंस काउंसिल के सचिव प्रो श्रीराम वेंकटेश ने कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन में न केवल व्यावसायिक सफलता हासिल की बल्कि सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान से लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया। राजनारायण मुदिराज ने पिछले 40 वर्षों से चलाए जा रहे जन कल्याणकारी विकास कार्यक्रमों की भी जानकारी दी है। इस अवसर पर श्रीमती इत्ता उदयश्री, परिषद के सचिव डॉ रवि तेजा, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, कुमारी मेघना, सबावत मीनाक्षी, बटुला हेमंत और अन्य ने भी सभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें-
इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपतियों और व्यवसाय प्रबंधन के प्रोफेसरों, बिजनेस मैनेजर मैनेजमेंट में सेवारत प्रोफेसर वाई जहांगीर, प्रोफेसर एचओडी बिजनेस मैनेजमेंट उस्मानिया विश्वविद्यालय, एक्सएल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सी भास्कर रेड्डी, सरोजिनी नायडू वनिता महाविद्यालय बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर वीणापानी, सीआईएस फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मार्किली जयराज, राजा बहादुर वेंकट राम रेड्डी, महिला पीजी कॉलेज के निर्देशक प्रो रेणुका सागर को प्रसिद्ध इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी एसडीएसएमसी द्वारा रतन टाटा एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन भंडारी दयानंद यादव को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल, स्मृति चिन्ह और फूलमाला के साथ उद्योगपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहर के एमबीए कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया तथा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। अंतरराष्ट्रीय जादूगर डॉ बीएलएन राजू के जादू के शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।