हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि शांति और सहिष्णुता का प्रदर्शन करते हुए तमाम मुश्किलों के साथ लड़ते हुए लोकतांत्रिक तरीके से ऊंचे लक्ष्य हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि महान महात्मा गांधी केवल देश ही नहीं दुनिया के लिए आदर्श है। सत्य और अहिंसा को हथियार के रूप में देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी की भावना महान है।
सीएम ने कहा कि गांधीजी की शांतिपूर्ण नीतियों का पालन करते हुए तेलंगाना हासिल किया है। गांधी के दिखाये गये शांति, भाईचारे और धर्मनिरपेक्षता के पथ पर तेलंगाना चल रहा है।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हैदराबाद के बापूघाट में कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। सीएस सोमेश कुमार, गृहमंत्री महमूद अली, सांसद केशवराव, विधायक और हैदराबाद के मेयर विजयलक्ष्मी ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। गांधी स्मारक के पास श्रद्धांजलि दी गई।
विधानसभा के अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने विधानसभा परिसर में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधान परिषद के प्रोटेम चेयरमैन हसन जाफरी, मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, परिषद में सचेतक प्रभाकर राव, विधायी सचिव डॉ वी नरसिम्हाचार्या ने गांधी प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि दी।