हैदराबाद: तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि कोविड से बड़ा वायरस सीएम केसीआर है। संजय ने महबूबनगर में 317 जीओ के खिलाफ आयोजित जनसभा में यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने आगे कहा कि किसी भी शिक्षक या कर्मचारी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। तेलंगाना सरकार ने यह दरिद्र जीओ लाया है। तेलंगाना में आने वाली सरकार बीजेपी की है। बीजेपी के सत्ता में आते ही 317 जीओ में संसोधन किया जाएगा।
वेस्ट फेलो ऑफ इंडिया
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वेस्ट फेलो ऑफ इंडिया ने वेस्ट जीओ 317 जारी किया है। सीनियर और जूनियर के बीच केसीआर लड़ाई करा रहे हैं। तेलंगाना का विरोध करने वाले सीपीएम और एआईएमआईएम दलों के साथ केसीआर बैठक कर रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटे अनशन करने की बात कहने वाले केसीआर ने तेलंगाना में चार घंटे तक किया है। यह तेलंगाना द्रोही हैं। बीजेपी के सत्ता में आते ही सीएम केसीआर के भ्रष्टाचार की जांच जरूर की जाएगी।
केसीआर को हथकड़ी पहनाकर हेलीकॉप्टर में घुमाया जाएगा
बंडी संजय ने कहा कि केसीआर को मालूम है कि उनके भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। यह जानकर वे तीसरे मोर्चा के नाम पर एक नया खेल खेल रहे हैं। टीआरएस की गर्दन झुकाने वाली पार्टी बीजेपी है। केसीआर को हथकड़ी पहनाकर हेलीकॉप्टर में तेलंगाना में घुमाया जाएगा। 317 जीओ के खिलाफ तब तक लड़ा जाएगा जब तक जीओ में संशोधित नहीं किया जाता। जल्द ही हैदराबाद में 317 जीओ के खिलाफ विशाल जनसभा आयोजित किया जाएगा।