हैदराबाद : बीजेपी के नेता तीनमार मल्लन्ना और टीआरएस के नेताओं के बीच वार चल रहा है। मंत्री केटीआर के बेटे हिमांशु के शरीराकृति को लेकर तीनमार मल्लन्ना ने क्यू न्यूज चैनल में पोल आयोजित किया। इस पोल पर केटीआर नाराज हो गये। उन्होंने इस मामले की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से शिकायत की।
इस पृष्ठभूमि में टीआरएस के नेताओं ने मल्लन्ना पर जमकर बरसे। इतना ही नहीं मल्लन्ना और कार्यालय पर हमला किया। मालूम हो कि इससे जुड़े वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।
हाल ही में टीआरएस के बोधन विधायक शकील ने इस पर गंभीर टिप्पणी की। शकील ने कहा, “तेलंगाना में सबसे बड़ा धोखेबाज है तीनमार मल्लन्ना.. पत्रकार के नाम पर लूट ले रहा है। यूजलेसफेलो.. रास्कल.. मल्लन्ना को कितनी गाली दो तो भी कम है। केसीआर परिवार को एक भी अपशब्द कहा तो तीनमार मल्लन्ना नहीं रह पाएगा। तुकड़ा मल्लन्ना बन जाएगा। तीन टुकड़े कर दूंगा.. एक बार फिर मंत्री केटीआर के खिलाफ कुछ भी बोला तो टूकड़े कर दूंगा।”
इसी क्रम में तीनमार मल्लन्ना ने इस पर प्रतिक्रिया दी। मल्लन्ना ने शकील के खिलाफ मेडिपल्ली थाने में जान को खतरा होने की शिकायत की। शिकायत में कहा कि शकील ने मीडिया के सामने ही मेरे तीन टूकड़े करने की चेतावनी दी है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।