हैदराबाद: तेलंगाना की राजनीति में अनेक घटनाक्रम बदलते जा रहे हैं। अनेक नेता पार्टी बदल रहे है। इसी क्रम में क्यू न्यूज के संस्थापक तीनमार मलन्ना उर्फ चिंतपंडु नवीन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। तीनमार मलन्ना को टीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष बोम्मा महेश कुमार गौड़ व एआईसीसी तेलंगाना मामले के प्रभारी माणिक राव ठाकरे ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में आमंत्रित किया।
आपको बता दें कि तीनमार मल्लन्ना अब तक बीआरएस सरकार, तेलंगाना के सीएम केसीआर और उनके परिवार को अपनी मीडिया -Q News’ में लगातार ‘धुलाई’ करते आ रहे हैं। तेलंगाना में तीनमार मल्लन्ना की एक शक्तिशाली टीम है। विश्लेषकों का मानना है कि तीनमार मल्लन्ना के शामिल होने से कांग्रेस को बहुत लाभ होगा। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मल्लन्ना कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं।