हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मैच केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। कंगारुओं ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ही इंग्लैंड पर दबदबा बनाया। ऑस्ट्रेलिया 36 रन से मैच जीतने में सफल हो गई। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि काफी गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई।
202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई। 73 रन पर जब सॉल्ट के रूप में अंग्रेजों की पहली विकेट गिरी। उसके बाद से वह संभल ही नहीं पाए। एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला लगा रहा। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 42 रन बटलर ने बनाए। वहीं सॉल्ट ने 37 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने भी 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस को भी 1-1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहराम मचा दिया। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डेविड वॉर्नर ने 243 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंद में 36 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने भी 18 गेंद में 34 रन ठोके। इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने भी 35 रन की अच्छी पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने भी तेजी से 30 रन बनाए। मैथ्यू वेड 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और लियम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट झटका। (एजेंसियां)