हैदराबाद : तेलंगाना में 20 लाख लोगों में कोरोना के लक्षण हैं। तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गये सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। अगले दो सप्ताह में यह मामले और बढ़ने की संभावना है।
स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से एएसएम, आंगवाड़ी और आशा वर्करों की ओर से किये गये सर्वैक्षण में यह खुसाला हुआ है। ग्रेटर हैदराबाद में 15 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं। उसी तरह जिलों में भी कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सर्वेक्षण की रिपोर्ट सरकार को सौंपी है।