सूत्रधार की नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव का हुआ आगाज, ऐसे रहा पहले दिन का कार्यक्रम

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : सूत्रधार संस्था द्वारा नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव का शुभारम्भ हुआ है। पहले दिन माता शैलपुत्री की आराधना हेतु देश-विदेश से लब्ध प्रतिष्ठ कवयित्रियां पटल पर उपस्थित थीं। यह महोत्सव 17 अप्रैल तक जारी रहेगा।

संस्थापिका सरिता सुराणा ने माँ के चरणों में सभक्ति वंदन सभी सम्मानित मातृ शक्ति का शब्द पुष्पों से स्वागत किया। नोएडा से श्रीमती मधु मिश्रा ने सुमधुर स्वर में ढोलक की थाप पर यह मंगलाचरण प्रस्तुत करके माता का दरबार सजा दिया- जिसने यह ज्योत जलाई, उस परिवार के सदके/सदके तेरे मंदिर, तेरे दरबार के सदके। सब दर्शक वाह-वाह करने लगे।

तत्पश्चात् डॉ शुभदा पाण्डेय ने नवरात्र, उगादि और अन्य पर्वों के बारे में, ऋतु परिवर्तन के बारे में सार्थक जानकारी प्रदान की और अपना गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद मुम्बई से डॉ दमयन्ती शर्मा, अमेरिका से श्रीमती अन्नदा पाटनी और डॉ ममता किरण ने माता के भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। सरिता सुराणा ने अपनी कुलदेवी सुसवाणी माताजी की आराधना करते हुए भजन प्रस्तुत किया और सभी सहभागियों और श्रोताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।

संबंधित खबर:

गौरतलब है कि सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत प्राचीन भारतीय संस्कृति और लोकगीतों के समृद्ध साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विगत 4 वर्षों से अग्रणी संस्था की भूमिका निभाती आ रही है। हमारे देश में वर्ष भर पर्व और त्यौंहारों की धूम मची रहती है और हम उनसे सम्बन्धित रोचक और मनोरंजक कार्यक्रम लेकर दर्शकों के समक्ष उपस्थित होते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था ने सर्वप्रथम 2 से 10 अप्रैल 2022 तक चैत्र नवरात्र के समय ‘नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव’ का ऑनलाइन आयोजन किया था। तब से लेकर अब तक यह निरन्तर जारी है। अब एक बार फिर से संस्था आप सबके लिए चैत्र नवरात्र और उगादि के शुभ अवसर पर इसका आयोजन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X