सूत्रधार : नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा आयोजित नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव भाग-3 हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। जारी प्रेस विज्ञप्ति में सरिता सुराणा ने बताया कि इस महोत्सव में देश और विदेश से लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार और गीतकार सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी का शब्द पुष्पों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

इस भक्ति गीत महोत्सव में भाग लेने वालों में प्रमुख मैरीलैंड, अमेरिका से वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती अन्नदा पाटनी, गुरुग्राम, हरियाणा से श्रीमती इन्दु राज निगम, श्रीमती शकुन्तला मित्तल और श्रीमती ऋतु मखीजा, कोलकाता से वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती विद्या भंडारी, श्रीमती रचना सरन, श्रीमती सुशीला चनानी, श्रीमती मृदुला कोठारी, श्रीमती शशि कांकाणी और श्रीमती हिम्मत चौरड़िया उपस्थित थीं।

हैदराबाद से श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो, श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती ऋचा चौधरी, श्रीमती सस्मिता नायक, श्रीमती रंजिता मित्रा, श्रीमती प्रभा दूगड़, श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया, श्रीमती निर्मला बैद, श्रीमती मोनिका भंसाली, श्रीमती किरन सिंह, डॉ. टी श्रीलक्ष्मी, सुश्री जयश्री, श्रीमती सुदेशना सामन्त और श्री दर्शन सिंह शामिल थे।

सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से श्रीमती बबीता अग्रवाल कंवल, कवि करण सिंह जैन, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती आरती सिंह, श्री राजेश ‘जगदीश’ गुप्ता, श्रीमती रुमा लाहा उपस्थित थे। अंडमान निकोबार द्वीप समूह से डाॅ.आशा गुप्ता, कटक, उड़ीसा से श्रीमती रिमझिम झा, नासिक, महाराष्ट्र से श्रीमती सुनीता माहेश्वरी, भागलपुर बिहार से श्रीमती पिंकी मिश्रा, श्रीमती कृष्णा सिंह, और वाराणसी, उत्तर-प्रदेश से श्रीमती मणिबेन द्विवेदी, असम से डाॅ. सागरिका भट्टाचार्य, भुवनेश्वर उड़ीसा से श्रीमती सारिका सिन्हा ने इस महोत्सव में भाग लिया।

सुल्तानपुर उ.प्र. से श्री हरिनाथ शुक्ल हरि, हरिद्वार, उत्तराखंड से श्री भूदत्त शर्मा, रायबरेली से श्री राजकरण सिंह, अहमदाबाद, गुजरात से श्रीमती मधु प्रसाद, छतरपुर, म.प्र. से श्रीमती ममता सिंह, इन्दौर से श्रीमती शीला पारख इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। दो दिन गणगौर गीत विशेष कार्यक्रम में प्रस्तुत एक से बढ़कर एक रोचक और मनोरंजक गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके अलावा माता के सभी नौ रूपों की आराधना में लगातार नौ दिनों तक भक्ति गीतों की गंगा प्रवाहित होती रही। पहले दिन श्रीमती इन्दु राज निगम, दूसरे दिन श्रीमती अन्नदा पाटनी, तीसरे दिन श्रीमती सरिता सुराणा, चौथे दिन श्रीमती आरती सिंह, पांचवें दिन श्रीमती सुनीता माहेश्वरी, छठे दिन श्रीमती मणिबेन द्विवेदी, सातवें दिन श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो, आठवें दिन श्रीमती मधु प्रसाद और नौवें दिन श्रीमती विद्या भंडारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और महोत्सव की भरपूर प्रशंसा की।

इन नौ दिनों में श्रीमती सुशीला चनानी, श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया, श्रीमती सुदेशना सामन्त, श्रीमती बबीता अग्रवाल कंवल, श्रीमती पिंकी मिश्रा, श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो और श्री हरिनाथ हरि शुक्ल हरि ने संयोजक-संयोजिका का दायित्व बहुत ही कुशलतापूर्वक निभाया। इस नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।

सभी ने इस अद्भुत आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। सरिता सुराणा ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग और समर्थन से ही यह महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X