सूत्रधार स्वतंत्रता दिवस विशेष कार्यक्रम शृंखला- ‘जश्न-ए-आज़ादी 2023’

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्था के फेसबुक पटल पर देशभक्तिपूर्ण गीतों, ग़ज़लों और कविताओं के कार्यक्रमों की एक विशेष शृंखला आयोजित की जा रही है। इस शृंखला का पहला कार्यक्रम 7 अगस्त को सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में संगीत साधना संगीतालय, हैदराबाद की संचालिका श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो और उनकी साथी कलाकारों- श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती ऋचा चौधरी, श्रीमती सस्मिता नायक, श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती आभा श्रीवास्तव, श्रीमती रुमा लाहा और डी रेणुका ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा।

इसी शृंखला में 11 अगस्त को युगल साहित्यकार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जो लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार दम्पत्ति अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करेंगे, वे हैं- डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी और डॉ. ममता किरण, नई दिल्ली, श्री राजेन्द्र निगम और श्रीमती इन्दु राज निगम, गुरुग्राम, हरियाणा, श्री राकेश नमित और डॉ. नमिता राकेश, फरीदाबाद, हरियाणा, श्री मनोज अबोध और श्रीमती रूबी मोहन्ती, ग्रेटर नोएडा, उ-प्र.। वर्तमान में वाजपेयी और निगम दम्पत्ति अमेरिका प्रवास पर हैं और वहीं से कार्यक्रम में भाग लेंगे।

12 अगस्त को बाल साहित्यकार कवि सम्मेलन में देश के नन्हे-मुन्ने बाल कवि और किशोर वय के कवि अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। उनके नाम हैं- चिन्मय शुक्ल, लखनऊ, उ-प्र, नीरव नागोरी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, अंशुमान मिश्रा, रांची, झारखंड, शुभादित्य शर्मा, दतिया, म-प्र. और प्रत्यूष त्रिपाठी, गोरखपुर, उ-प्र.।

14 अगस्त, सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के जो ख्याति प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार देशभक्ति गीतों की गंगा प्रवाहित करेंगे, वे हैं- श्री विनोद शंकर शुक्ल, लखनऊ, उत्तर-प्रदेश, श्री सोहनलाल शर्मा प्रेम, डीग, राजस्थान, श्री मनोज जैन मधुर, भोपाल, म-प्र., श्रीमती अर्पणा अंजन, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ और श्री हरिनाथ शुक्ल हरि, सुल्तानपुर, उ-प्र.।

15 अगस्त, मंगलवार को संगीत साधना संगीतालय, हैदराबाद के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकार- स्कन्दन धन्वी, अथर्व, वैदेही सिन्हा, सानवी पोतदार, नील बोगा और दर्शनी बाबू अपनी गायन प्रतिभा से संगीत का जादू बिखेरेंगे। संस्था अध्यक्ष सरिता सुराणा ने सभी साहित्य प्रेमियों और देशभक्तों को इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देने के लिए सादर आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X