IPL 2024 नराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने जीत लिया सबका दिल, देखिए यह वीडियो

हैदराबाद : आईपीएल 2024 17 सीजन खत्म हो गया। खेल में हार और जीत साधारण सी बात है। फिर भी खेल प्रेमी एक चेहरा नहीं भूल पा रहे है। वह चेहरा है- टीम की मालकिन काव्या मारन। खेल के मैदान में उसने हर पल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मगर फाइन में उसकी आंखें नम हो गई।

आईपीएल 2024 में तूफानी खेल दिखाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में निराशा हाथ लगी। यह टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार गई। इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का हर खिलाड़ी काफी निराश दिखाई दिया। टीम की मालकिन काव्या मारन भी स्टेडियम में ही रोती नजर आईं। लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस और खिलाड़ी सभी का दिल जीत लिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने काव्या मारन का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते और उन्हें धन्यवाद करती नजर आ रही हैं। काव्या मारन ने एक ऐसी बात भी कही जिसके बाद वो एक पल में मुरझाए चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं। काव्या मारन ने सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

संबंधित खबर-

https://twitter.com/i/status/1795054868643676598

साथ ही काव्या ने कहा कि उनकी टीम ने इस सीजन सभी को दिखा दिया कि टी20 क्रिकेट कैसे खेला जाता है। उनकी टीम भले ही चैंपियन नहीं बन पाई हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत दिखाई और पिछले साल आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम ने इस सीजन सभी की सोच बदलकर रख दी है।

अभिताभ बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को काव्या मारन को रोता हुआ देखकर काफी दुख लिया है। अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा और शाहरुख खान की टीम को जीत की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा की हैदराबाद की हार से निराश हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर उस पल के बारे में लिखा, “आईपीएल फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने सबसे शानदार जीत हासिल की है। एसआरएच को पूरी तरह पछाड़ दिया। कई मायनों में निराशा हूं क्योंकि एसआरएच एक अच्छी टीम है और उन्हें अन्य मैच खेलते समय उनके शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं।”

https://twitter.com/i/status/1794780242030067769

काव्या मारन के बारे में बच्चन ने आगे कहा, “लेकिन सबसे ज्यादा टनिंग था हैदराबाद की यंग मालकिन को देखना। हार के बाद भावुक हो गईं और आंसू बहाने लगीं, कैमरों से मुंह फेर लिया, ताकि अपने इमोशन ना दिखा सकें। मुझे उनके लिए बुरा लगा! कोई बात नहीं, कल नया दिन है, माई डियर!” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X