हैदराबाद: तेलंगाना में दसवीं (SSC) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षाएं 11 से 17 मई तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने यह भी कहा कि व्यावसायिक छात्रों की परीक्षाएं 18 से 20 मई तक होगी।
11 मई को प्रथम भाषा पेपर-1, 12 मई को पेपर- 2, 13 मई को अंग्रेजी, 14 मई को गणित, 17 मई को सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, 18 मई को ओपन एसएससी मुख्य भाषा का पेपर 1, 19 मई को एसएससी ओपन मुख्य भाषा पेपर 2, 20 मई को एसएससी वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने बताया कि परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12.45 बजे तक जारी रहगी।
इंटर की परीक्षाएं
तेलंगाना में इंटर की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 5 मई तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। देखिए टाइम टेबल कौन-सा पेपर कब है-