हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद की महिला शाखा द्वारा आयोजित श्रीशैलम यात्रा पूर्ण भक्तिमय माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन की प्रमुख और समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय ने प्रेस को बताया कि इस यात्रा में शहर द्वय की महिलाऐं अपने बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुईं। भारतीय संस्कृति में सावन के महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परम्परा रही है।
श्रीशैलम स्थित मल्लीकार्जुन स्वामी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जिनका दर्शन और अभिषेक करने के लिए संपूर्ण भारत से श्रद्धालु गण पधारते हैं। बाबा की दर्शन हेतु ब्रह्मर्षि महिलाओं की इच्छा, उत्साह और उनके भक्ति भाव को देखते हुए महिला शाखा ने यह आयोजन किया।
श्रीशैलम यात्रा बस कुकटपल्ली से निकली और विभिन्न स्थानों पर रुककर वहाँ से महिलाओं को लेते हुए श्रीशैलम पहुँची। यात्रा में सदस्यों की भक्ति एवं उत्साह सराहनीय रहा। भजन कीर्तन के साथ यात्रा शिवमय हो गया। विशेष दर्शन के तहत सभी सदस्यों ने शांतिपूर्वक शिवलिंग का स्पर्श किया और माथा टेककर आशीर्वाद लिया।ओम् नमः शिवाय की जाप से सब मंत्रमुग्ध हुए। तत्पश्चात् मध्याह्न भोजन करने के उपरांत वापसी यात्रा प्रारंभ हुई।
रास्ते में कृष्णा नदी में उतरकर नाव की सैर का आनंद भी सदस्यों ने लिया। वापसी यात्रा को और सुखद तथा मनोरंजक बनाने के लिये तंबोला, अन्त्याक्षरी आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में सभी यात्रियों ने भाग लिया और खूब आनंद उठाया। आनंद के माहौल में यह लंबी यात्रा का समय आसानी से कट गया। अंत में सभी सदस्यों को अपने-अपने घर छोड़ने के बाद यह यात्रा समाप्त हुई।
इस यात्रा के आयोजन में उपाध्यक्ष के अतिरिक्त पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, पूर्व महिला अध्यक्षा डॉ आशा मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य प्रगति सिंह का विशेष योगदान रहा। यात्रा को सफल बनाने में श्री राजेश मिश्रा, पूर्व महिला अध्यक्ष रागिनी सिन्हा, विधात्री सिंह, पूजा मिश्रा, श्वेता राय, पिंकी राय, आभा कुमार, डॉ अमृता, दीपा सिंह, रजनीश सिंह, निश्चला राय, अनुपम, नेहा, अर्चना राय, मीतू शर्मा, शशि शर्मा और मधु सिंह की सहभागिता रही। रूपशी, अमय, अक्षत, शाश्वत, आराध्या, डुग्गू, अभिनव आदि बच्चों ने सबके साथ यात्रा का आनंद लिया ।