हैदराबाद : दिल्ली से प्रकाशित योजना की संपादक ममता रानी सक्सेना और स्वर्गीय जितेंद्र कुमार अस्थाना (हैदराबाद निवासी) के बेटे शारंग अस्थाना को एसआर क्रिकेट कप के लिए मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट घोषित किया गया। मैच में शारंग ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 8 रन देकर 3 विकेट लिये।
ड्रीम चेजर्स क्रिकेट एकेडमी VS एयरलाइनर क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला कोटला विहार फेज 2 में खेला गया।
टॉस जीत कर एयरलाइनर क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
एयरलाइनर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रुद्र जोशी और वंश शर्मा ने ओपन करते हुए 33 गेंदों पर 13 रन बनाए 2 चौके की मदद से और 22 गेंदों पर 6 रन बनाए 1 चौके की मदद से, साहिल खान 7 गेंद 2 रन, सी शर्मा 19 गेंद 7 रन, अंकित रावत 48 गेंद 36 रन 1 छक्का और 2 चौके की मदद से, अक्षित पाल 9 गेंद 0 रन, अदित्य सिंह 12 गेंद 2 रन, अंतोष कुमार यादव 16 गेंद 3 रन, श्लोक प्रसाद 7 गेंद 7 रन 1 चौके की मदद से, तिवारी* नाबाद 9 गेंद 8रन 1 चौका, ईशारपाल सिंह बेदी 2 गेंद 0 रन बनाये। कुल 29.4ओवर में 111/10 रन बनाये। वही गेंदबाजी करते हुए- आरुष सिंह 6 ओवर 2 मेडन 29 रन 2 विकेट, प्रियांशु आर्य 5.4 ओवर 1 मेडन 22रन 2 विकेट, प्रियांशु यादव 6 ओवर 14 रन 2 विकेट, शारंग अस्थाना 6 ओवर 2 मैडेन 9 रन 3विकेट, आयुष सिंह 6 ओवर 27 रन 2 विकेट लिये।
ड्रीम चेजर्स क्रिकेट एकेडमी को 112 रनो का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य के साथ बल्लेबाजी की। आरुष सिंह और अनुज पांडे ओपन करते हुए 55गेंदे पर 48रन 7चौके और 1चक्का और 37 गेंदे 26रन 4 चौके की मदद से, प्रियांशु आर्य 6 गेंद 8 रन 2चौके, गर्वित वासन* नाबाद 23 गेंद 13 रन 2 चौके, शौर्य यादव* नाबाद 5 गेंद 1 रन बनाये। कुल ओवर में 115/3 20.4 रन बनाये। इस तरह ड्रीम चेसर्स को 7 विकेटों से जीत दिलाई। मैन आफ द मैच का अवार्ड- शारंग अस्थाना को घोषित किया गया।
दोनों टीमें इस प्रकार रही हैं-
एयरलाइनर क्रिकेट एकेडमी- 1.अंकित रावत(c)(wk), 2. अदित्य सिंह, 3. अक्षित पाल 4.अंश पाल, 5.अंतोष कुमार यादव, 6. सी शर्मा, 7.ईशरपाल सिंह बेदी, 8.रुद्र जोशी(बैटिंग सब्सिट्यूट), 9.साहिल खान, 10. समर्थ बजाज(बॉलिंग सब्सिट्यूट), 11.श्लोक प्रसाद, 12.तिवारी और 13.वंश शर्मा।
ड्रीम चेसर्स क्रिकेट एकेडमी- 1.प्रियांशु आर्य (c), 2.आरूष सिंह, 3.अनुज पांडे, 4.शारंग अस्थाना, 5. आयुष सिंह, 6.दिव्यांश त्यागी (बॉलिंग सब्सिट्यूट), 7.गर्वित वासन(wk), 8.प्रियांशु यादव, 9.रित्विक शर्मा, 10.शिवम ठाकुर(बैटिंग सब्सिट्यूट), 11.शौर्य यादव, 12. सुक्रित सिंह और 13.यातीस झा। टीम के कोच राकेश झा ने इस शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई दी।
आपको बता दे कि हाल ही में योजना की संपादक ममता रानी सक्सेना और पत्रकार श्रीदेवी तेलंगाना समाचार का दौरा किया था। उनके साथ शारंग अस्थाना और उनकी दो बेटियां भी थी। इस दौरान हमने ,सारंग से अच्छा क्रिकेट खेलने और माता-पिता का नाम रोशन करने की सलाह दी थी। इसी बीच यह समाचार आया है। हम भी इस सफलता पर शारंग को बधाई देते है और आने वाले दिनों में भारत की टीम से खेलने की अपेक्षा करते हैं।