हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के भीतर एक बार फिर अंदरूनी कलह का खुलासा हुआ है। पार्टी के प्रवक्ता अद्दंकी दयाकर ने सोनिया गांधी को गंभीर खत लिखा है।
गौरतलब है कि हाल ही में टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ शिकायत करने वाले अनेक असंतुष्ट नेताओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलकर एक साथ काम करने की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद एक अन्य नेता ने सोनिया गांधी के पास फिर से शिकायत दर्ज कराई है। इसके चलते कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है सब मिलकर काम करेंगे। रेवंत रेड्डी के खिलाफ गहरा असंतोष व्यक्त करने वाले संगारेड्डी के विधायक जग्गारेड्डी ने भी सोनिया गांधी के मिलकर अपने परिवार के साथ तस्वीर खिंचवाई।
इसके चलते सभी मान गये थे कि कांग्रेस पार्टी में मतभेद खत्म हो गया है। शनिवार को कांग्रेस के एक और नेता अद्दंकी दयाकर ने सोनिया को लिखा पत्र प्रकाश में आया है। असंतुष्ट कांग्रेसी पार्टी के कुछ नेता पीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी के खिलाफ बैठक करने की कोशिश की तो दयाकर ने उनके पैर पकड़कर ऐसा नहीं करने और मिलकर काम करने की याचना की। ऐसे नेता दयाकर ने अब हाल ही में सोनिया गांधी को वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शिकायत की है।