हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की विशेष बैठक शनिवार को समाज के सहसचिव पंकज कुमार सी ए के निवास स्थान पर बुलाई गई। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस को बताया कि बैठक का विषय आगामी वार्षिक समारोह के आयोजन की तैयारी और नई कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में विचार विमर्श था।
आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समाज की रजत जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने हेतु समाज के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र ने सबका ध्यान आकर्षित किया और इस आयोजन हेतु तैयारियों पर चर्चा की। गौरतलब है कि यह आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रजत जयंती समारोह अपने पूर्वनिर्धारित स्थान सरोजिनी देवी हॉल, रामकोट चौरस्ता, कोठी में आयोजित की जाएगी। समारोह को भव्य बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि इस विशेष अवसर को गरिमा प्रदान करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अजय राय (कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश) को आमंत्रण भेजा गया है और हर्ष की बात है कि उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। अतः समारोह के मुख्य अतिथि अजय राय ही होंगे। विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने हेतु उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों से उपयुक्त नाम सुझाने के लिए कहा गया।
सुनील सिंह ने कहा कि समारोह के लिए खाना बनाने वाला मिल गया है। कार्यकारिणी सदस्य विनोद राय, अमर सिंह, मोहन सिंह, रागिनी सिंहा और प्रियंका सिंह के सुझाव पर समारोह में जलपान एवं भोजन के व्यंजन की सुची बनाई गई। उपाध्यक्ष अनीता राय एवं कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल राय ने समारोह हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का व्यौरा देते हुए बताया कि इसके लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है। नृत्य, संगीत, नाटिका आदि हेतु समाज से अच्छे कलाकार सामने आ रहे हैं और चयनित कलाकारों ने अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया है। अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, मेधावी बच्चों को पुरस्कार, विशेष प्रतिभा से संपन्न बच्चों का सम्मान एवं समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों में संगठित ब्रह्मर्षियों को सम्मानित करने पर चर्चा हुई और इसके लिए उपयुक्त सुझाव मांगे गए।
यह भी पढ़ें-
डॉ आशा मिश्रा ने कहा कि रजत जयंती वर्ष पर प्रकाशित होनेवाला स्मारिका हेतु सामग्री का चयन कार्य शुरू हो चुका है और उन्होंने कार्यकारिणी से अनुरोध किया कि वे भी सामग्री जुटाने में मदद करें ताकि निर्धारित समय में कार्य संपन्न हो सके। सहसचिव पंकज कुमार सी ए ने कहा कि स्मारिका हेतु विज्ञापन देने के लिए सदस्यों से बात हो रही है और कुछ विज्ञापन आए भी हैं। उनके साथ कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह को भी विज्ञापन जुटाने की जिम्मेदारी दी गई। पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने इस समारोह में आवश्यकतानुसार अपनी ओर से यथा संभव सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया।
ब्रह्मर्षि के प्रथानुसार सदस्यों के घरों पर जाकर उनसे मिलने और आमंत्रित करने के लिए कार्यकारिणी और अन्य सदस्यों की एक सूची बनाई गई जिसके नेतृत्व हेतु उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त गोविंद राय, मनोज शाही और तिरुपति राय को शामिल किया गया। बैठक में अभिषेक राय, माधुरी राय, शानू शाही ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और समारोह के सफल आयोजन हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए। धन्यवाद ज्ञापन और स्वादिष्ट रात्रि भोजन के उपरांत बैठक संपन्न हुआ।