हैदराबाद: पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने असंभव को संभव कर दिखाया। साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच खेला गया। पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाये। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर पहला मैच जीत लिया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने टेंबा बावुमा को आउट कर दिया। छठे ओवर में ड्वेन प्रीटोरियस को हर्षल पटेन पवेलियन भेज दिया। नौवें ओवर में क्विंटन डीकॉक को अक्षर पटेल ने आउट किया। रस्सी वान डेस डुसेन 75 और डेविड मिलर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में 51 रन बनाये। पहला झटका सातवें ओवर में लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को वेन पार्नेल ने पवेलियन भेज दिया। इशान किशन 76 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर 13 वें ओवर में आउट हो गये। 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर पवेलियन चले गये। आखिरी ओवर में ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हो गये। हार्दिक पांड्या 31 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमें:
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रस्सी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया।
टीम इंडिया: इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान। (एजेंसियां)