हैदराबाद : देश में कोरोना के मामले कम होने के बीच कभी-कभी बढ़ने की खबरे आने से लोग चिंतित हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई हैं। इसकी जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके तुरंत स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, “मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के लिए जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
इसी क्रम में कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्का बुखार और कुछ लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल अभी ईडी के सामने पेश होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ईडी सोनिया को 8 जून को पेश होने का समन भेजा गया था।”
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सुरजेवाला ने कहा कि हो सकता है दो तीन दिन में सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा। ऐसे में वह पूछताछ में शामिल जरूर होंगी। वहीं राहुल गांधी को 2 जून को ईडी के सामने पेश होनें के कहा गया था। मगर वो पेश नहीं हुए। वह इन दिनों विदेश में हैं। इसलिए उन्होंने ईडी से और समय मांगा है। (एजेंसियां)
Wishing Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji a speedy recovery from COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2022