ब्रह्मर्षि सेवा समाज की रजत जयंती महोत्सव रविवार को, रंगारंग होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे…

हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की विशेष बैठक शुक्रवार को सायं समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित की गई, जिसमें 26 जनवरी को सरोजिनी देवी हॉल, रामकोट में 3 बजे से तीन सत्रों में आयोजित होने वाले रजत जयंती महोत्सव की तैयारी की पुनरावृति की गई। महोत्सव का शुभारंभ सरस्वती वंदना से होगा।

समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में अध्यक्ष और महासचिव के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अनीता राय, सहसचिव पंकज कुमार सी ए, कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, पंकज कुमार सिंह, गोविंद राय, मुकेश कुमार, मोहन सिंह, अमर सिंह, तिरूपति राय, सुधा राय एवं डॉ आशा मिश्रा ने रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पंकज कुमार ने कार्यक्रम की रूप रेखा कार्यकारिणी के समक्ष रखा और क्रमवार सभी बिंदुओं की तैयारियों का ब्योरा उपस्थित सदस्यों से ली। समारोह की तैयारी पूर्ण रूप से हो चुकी है। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु दोपहर 3 बजे तक समारोह स्थल पर पधार जाएँगे। इस दौरान समाज के 25 वर्षों की सफल यात्रा के उपलक्ष्य में प्रकाशित संस्मारिका का लोकार्पण मुख्य अतिथि के कर कमलों से किया जाएगा।

अखिल भारतीय रूप में आयोजित होनेवाले इस समारोह में भिलाई, कोलकाता, बंगलौर, कोडरमा, भोपाल, रायपुर, आद जगहों के ब्रह्मर्षि संस्थाओं के पदाधिकारी गण विशिष्ट अतिथि के रूप से शामिल हो रहे हैं। अवसर पर उन सभी का यथोचित सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष के नियमित कार्यक्रमों, समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, समाज के लब्धप्रतिष्ठत व्यक्तियों का सम्मान, विशिष्ट उपलिब्ध प्राप्त बच्चों का सम्मान, मेधावी छात्रों को पुरस्कार एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के अतिरिक्त समाज के विगत 25 वर्षों के अध्यक्ष गण एवं महिला अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। अवसर पर मंदिर के नवीनीकरण में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के लब्ध प्रतिष्ठित वक्तित्वों शाल माला एवं स्मृति चिह्न के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के नौनिहाल सदस्यों के द्वारा कृष्ण रासलीला, कालरीपट्टू, महाभारत थीम नृत्य, परशुराम जीवन चरित नृत्य नाटिका, शिव तांडव नृत्य, गीता सार आदि विभिन्न मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे।

Also Read-

कार्यक्रम के अंत में आगामी दो वर्षों के कार्यकाल हेतु चयन किए गए नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे जिसमें मानवेन्द्र मिश्र अध्यक्ष, अनीता राय उपाध्यक्ष, सुनील सिंह महासचिव, प्रेमशंकर सिंह कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार (सी ए) सहसचिव, तिरुपति नाथ राय सहसचिव, गीतू शर्मा महिला अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे और पंकज सिंह, सुजीत ठाकुर, रंजीत कुमार शुक्ला, अमर सिंह, विनोद राय, मोहन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोज शाही, स्वप्निल राय, पूजा मिश्रा एवं विनय सिंह कार्यकारिणी सदस्य के रूप शपथ ग्रहण करेंगे। अवसर पर स्वादिष्ट अल्पाहार और उत्तम भोजन का प्रबंध किया गया है। बैठक में उपस्थित समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों से विशेष आग्रह की कि वे अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ कार्यक्रम में पधारकर इस रजत जयंती अखिल भारतीय महोत्सव का आनंद लें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर इसे सफल बनायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X