श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का महेश नवमी महोत्सव 4 जून को, होंगे रंगारंग धूमधाम कार्यक्रम, आपको भी है बुलावा

हैदराबाद: श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल चप्पल बाजार के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव आगामी 4 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंडल के सदस्य रामेश्वर जाजू के निवास स्थान पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महेश नवमी महोत्सव जैन भवन, ईडन बाग, रामकोट में मनाया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति में मंडल के मंत्री भरत जाजू ने कहा कि मण्डल की बैठक में सर्वप्रथम मण्डल का लेखा – जोखा पेश किया जाएगा। यह तय किया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातःकाल महारुद्राभिषेक तत्पश्चात ध्वजारोहण किया जाएगा। अल्पहार के साथ प्रातःकाल का कार्यक्रम समाप्त होगा।

Also Read-

प्रातःकाल के सभी कार्यक्रम कृष्णा ग्रन्डियूर, एसवीएस हॉस्पिटल के बाजू गली में, चप्पल बज़ार में होगा। सायंकाल को महेश नवमी महोत्सव का आयोजन महेश वंदना के साथ आरम्भ होगा। मुख्य अथिति मशहूर ऑनकोलोगिस्ट डॉ सचिन मर्दा एवं बिरला एनयू के चीफ बिज़नेस ऑफिसर विजय लाहोटी के द्वारा समाज बंधुओं को संदेश दिया जाएगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सहभोज के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी।

अवसर पर उपस्तित मंडल के सदस्य कैलाश काबरा, भरत जाजू, प्रदीप चाण्डक, श्यामसुन्दर राठी, सुरेश बंग, वेणुगोपाल बंग, श्याम मोदानी, जगदीश काकाणी, आनंद भराडिया, मुरलीधर अट्टल, घनश्याम लोया, राजेन्दर धूत, प्रदीप जाजू, ओमप्रकाश जाजू, जगदीश भराडिया, वासुदेव सोनी, घनश्याम चाण्डक, महेश असावा, मुरलीमनोहर सारडा, आनंद सोनी, उमेश असावा, जुगलकिशोर मूंदड़ा, पुरषोत्तम डागा, गोपाल मूंदड़ा, भीकमचंद तापड़िया, रामचंदर झंवर, अनंत काबरा, सुरेश झंवर, अजय दरक ने इन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप चांडक ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X