हैदराबाद : मेदक जिले में कार की डिक्की में मिले शव को जलाये जाने वाले मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस ने हत्या के शिकार व्यक्ति की पहचान थिएटर मालिक और मेदक शहर के रियल एस्टेट व्यापारी धर्मकारी श्रीनिवास के रूप में की थी। साथ ही इस मामले में चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्राथमिकी जांच में पाया था कि हत्या आर्थिक कारणों से हो सकती है। अब मामले की जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चार आरोपियों में एक व्यक्ति का नाम शिवा है। शिवा कोई और नहीं, बल्कि धर्मकारी श्रीनिवास की पत्नी का दूर का रिश्तेदार भाई है। हत्या से पहले श्रीनिवास की पत्नी ने शिवा से बात किये जाने का पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है।
इसके चलते श्रीनिवास की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने पति के हत्या के मामले में उसकी पत्नी की भूमिका पर फोकस किया। उसे ए-5 के रूप में शामिल किया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस नें संदेह व्यक्त किया कि शिवा और श्रीनिवास की पत्नी ने मिलकर ही योजनाबद्ध तरीके से यह हत्या की है।
आपको बता दें क श्रीनिवास की हत्या के बाद उसकी पत्नी ने कहा था कि उसके पति का दो अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं। संदेह व्यक्त किया कि अवैध संबंध भी हत्या कारण हो सकता है।
इसी क्रम में पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि दूर के रिश्तेदार शिवा से मिलकर ही उसने पति श्रीनिवास की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी और अवैध संबंध रखने वाले महिलाओं पर थोप जाने की कोशिश की है। पुलिस की पूछताछ में श्रीनिवास की हत्या के मामले में चौंकाने वाले और तथ्य सामने आने के संदेह व्यक्त किये जा रहे हैं।