हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा। इसी क्रम में तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। यह दोनो मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। मगर इन दो मैचों में भारतीय टीम के 8 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे।
क्योंकि टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद उन्हें सात दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं उनके संपर्क रहे सात अन्य खिलाड़ी- पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, मनीष पांडे, ईशान किशन और कृष्णप्पा गौतम भी आखिरी दोनों मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसियों के हवाले से बताया कि दोनों टीमों के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच एक दिन के लिए स्थगित होने के बाद आज रात दोबारा से खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को निर्धारित समय पर खेला जाएगा।
आपको बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज भारतीय टीम पहला मैच 38 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। अब जब टीम के 8 खिलाड़ी आखिरी दो मैचों का हिस्सा नहीं होने पर कई नए चेहरे मैदान में उतर सकते हैं। (एजेंसियां)