हैदराबाद : तेलंगाना (Telangana) में कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं निचले इलाकों में पानी भरने जाने से लोगों को अनेक समस्याओं का सामना पड़ रहा है।
इसी क्रम में तेलंगाना के महबूबाबाद (Mahabubabad) जिले की एक खबर ने लोगों को परेशान कर दिया। बारिश के दौरान कई जगहों पर लोगों को उफान में आए नदी नालों को पार करने के दौरान हादसे का शिकार होते देखा गया। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा तेलंगाना में महबूबाबाद जिले के नरसिम्हुलपेट मंडल में देखने को मिला। एक स्कूल बस पानी के तेज बहाव में नदी में फंस गई।
चिंता की बात यह थी कि उस वक्त बस में 16 छात्र सवार थे। समय रहते स्थानीय लोग और प्रशाशन के अधिकारियों की ओर से उठाए गये कदम से सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया। महबूबाबाद के जिलाधीश शशांक के अनुसार शुक्रवार को कोत्तवागु के पास दंतालपल्ली और नरसिमुलपेट मंडल के बीच नदी में यह घटना हुई है।
यह भी पढ़ें :
उन्होंने बताया कि चेतावनी देने के बावजूद निजी स्कूल बस चालक बाढ़ प्रभावित नदी में आगे गया और तेज बहाव में फंस गया। फिलहाल बस में सवार सभी 16 छात्रों समेत ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया है। अब सड़क को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बहाव कम होने के बाद यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने कहा है कि हैदराबाद में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह तेलंगाना में भी अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है।