हैदराबाद : तेलंगाना District Cooperative Central Bank (DCCB) बैंक में बड़ा घोटाला हुआ। आदिलाबाद जिले के बेला डीसीसीबी बैंक शाखा में 2 करोड़ 86 लाख रुपये डायवर्ट किया गया।
डीसीसीबी शाखा अधिकारियों ने डीसीसीबी शाखा से बेला और डोपटाला के सहकारिता समितियों को 2.86 करोड़ रुपये मंजूर किये। मगर यह रकम सहकारिता समितियों के खातों में जमा किए बिना खुद के खातों में ट्रांसफर कर दिये।
बैंक ऑडिट के दौरान इस बड़े घोटाला का खुलासा हुआ। इसके चलते बेला डीसीसीबी बैंक के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का पता चला है। इस घोटाले में चार सहायक प्रबंधक और 11 कर्मचारियों का हाथ हैं।
यह भी खबर है कि इस घोटाले में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों को सेवा से निलंबित किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों के खातों की रकम की कोई समस्या नहीं है।
डीसीसीबी के सीईओ श्रीधर रेड्डी ने आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार घटना की सीआईडी से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 86 लाख 40 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में 11 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। आरोपियों ने कथित तौर पर उनके खातों के साथ-साथ रिश्तेदारों के खातों में रकम ट्रांसफर किया है। किसान और खाताधारकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब तक 50 लाख रुपये एकाउंट फ्रिजिंग के जरिए वसूली की जा चुकी है।