हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद की महिला शाखा ने सावन की रिमझिम में उमंग, उत्साह और धूमधाम से सावन की सैर का आयोजन किया। महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह आयोजन रविवार को हाईटेक सिटी स्थित शिल्पारमम में माउंटेन हाइट्स पर सम्पन्न हुआ।
ग़ौरतलब है कि सावन की सैर का आयोजन ब्रह्मर्षि महिलाएँ गत कई वर्षों से विभिन्न स्थलों पर करती आ रही हैं। इस आयोजन में समाज के सदस्यों ने अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
मुख्य अतिथि श्री आर पी ठाकुर, विशेष अतिथि श्रीमती रीता राय (नई दिल्ली), श्रीमती अमिता ठाकुर एवं श्री बिपिन कुमार सी आइ एस एफ ऑफ़िसर की गरिमामय उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय एवं महिला अध्यक्षा ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वग़त किया।
नए सदस्य श्री आलोक कुमार, श्रीमती श्वेता, श्री नीलेश शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्री अनिल शुक्ला, श्री अमन शुक्ला, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्रीमती क्षिति, श्रीमती काजल, श्री अभिषेक राय आदि नए सदस्यों ने अपना परिचय उपस्थित सदस्यों के समझ रखकर समाज से स्वयं को रूबरू करवाया।
श्रीमती प्रियंका सिंह एवं डॉ अमृता के नेतृत्व में आयोजित मनोरंजक कार्यक्रम एवं खेलकूद में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक कर हिस्सा लिया।
अवसर पर अंत्याक्षरी एवं तंबोला के साथ बच्चे एवं बड़े सभी उम्र के लोगों के लिए अलग अलग खेल प्लास्टिक रेस, रैंडम सेल्फ़ी क्लिक प्रतियोगिता, म्यूज़िकल चेयर, कपल चेयर, बैलून गेम, बैलून रेस आदि का उपस्थित सदस्यों ने खूब आनंद उठाया।
इन खेलों के विजेता निहारिका, परिधी, प्रिन्स, अक्षिती गोविंद जी राय, रमेश, तिरुपति राय, सुभाष सिंह, रिंकु देवी, सरोज सिंह, काजल, श्वेता, मनवेंद्र मिश्रा – आशा मिश्रा एवं बिपिन कुमार को विभिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
श्री आलोक कुमार एवं श्रीमती श्वेता को अपने सुमधुर गायन से सदस्यों का मन मोहने हेतु विशेष पुरस्कार दिया गया। श्रीमती स्वप्निल राय के सुंदर एवं सुचारु संचालन में कार्यक्रम संचालित हुआ। सावन के अवसर को देखते हुए ल महिला सदस्यों के लिए मेंहदी की व्यवस्था भी की गई थी एवं भेंट स्वरूप उन्हें हरी चूड़ियाँ वितरित की गईं।
श्रीमती रागिनी सिन्हा ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री राम गोपाल चौधरी, श्री गोविंद राय एवं श्री मनवेंद्र मिश्रा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष शोभा प्रदान की।
कोषाध्यक्ष श्री पंकज कुमार, श्री तिरुपति राय, श्री मुकेश कुमार एवं श्री राकेश मिश्रा का सराहनिये सहयोग ने कार्यक्रम को सुचारु रूप प्रदान करने में सहयोग किया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती प्रगति सिंह, डॉ अमृता, श्रीमती सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती पूजा मिश्रा, श्रीमती स्वप्निल राय, श्रीमती गीतू शर्मा, श्रीमती श्वेता राय, श्रीमती अनीता राय आदि का प्रमुख योगदान रहा।
उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त सर्वश्री प्रेमशंकर सिंह, सिंह, सतीश सिंह, सुभाष सिंह, रजनीश सिंह, अमर सिंह, मोहन सिंह, सुनील सिंह, सुमन्त सिंह, ब्रजेश शर्मा और सर्व श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, विधात्री सिंह, मीनू ठाकुर, अनुपम सिंह, रंजू सिंह, पिंकी राय, सरोज सिंह, आर्या, सोनी सिंह, रूपम सिंह, ऋचा शर्मा, बंटी, निश्चला राय, रिंकु देवी आदि सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।