हैदराबाद : सैदाबाद सिंगरेणी कॉलोनी में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की खबर है। आरोपी राजू को मौके पर से भाग जाने में उसके एक दोस्त ने सहयोग किया है। राजू के दोस्त को गिरफ्तार कर पूछताछ किये जाने भी सूचना मिली है।
दूसरी ओर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें हैदराबाद के अलावा जनगांव और यादाद्री जिले में तलाश कर रही है। इसी बीच आरोपी के माता-पिता और बहन तथा उसके जीजाजी से भी पूछताछ की जा रही है।
पता चला है कि सैदाबाद में माता-पिता के साथ रह रही बच्ची पर राजू की बुरी नजर पड़ी। चार दिन पहले उसने चॉकलेट देने का बहाना देकर बच्ची को मकान के अंदर लेकर गया। इसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और निर्मम हत्या कर दी। बाद में मकान को ताला लगाकर बाहर चला गया।
संबंधित खबर:
छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या पर मंत्री केटीआर की प्रतक्रिया, बोले- “बहुत दुख हुआ”
इसी बीच स्थानीय लोग और माता-पिता लापता बच्ची की तलाशी करनी शुरू कर दी। साथ ही उन्होंने राजू पर संदेह व्यक्त किया। इसी क्रम में उन्होंने राजू के मकान का ताला तोड़कर देखने का पुलिस से आग्रह किया। मगर पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। आखिर आधी रात को स्थानीय लोगों ने ही मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर देखा तो बच्ची का शव पड़ा मिला।
संबंधित खबर :
Big Breaking: छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, सैदाबाद में तनाव
इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बच्ची की तलाशी करते देख राजू के दोस्त ने उसे बाजू ले गया और मौके पर से भाग जाने का सुझाव दिया। स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त किया कि राजू के दोस्त ने ही उसकी पहचान न हो पाये इसके लिए टोपी, मास्क, टावल और एक ड्रेस कपड़े थैली में डालकर दिया है। लोगों के संदेह को बल मिलने वाला उसके दोस्त के साथ राजू को जाते समय सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है।
दूसरी ओर मंत्री केटीआर ने विपक्षी दलों की कडी आलोचना के बीच सोमवार को एक ट्वीट पोस्ट में कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार किया गया है। मंत्री के जवाब के सवाल पर पुलिस मात्र आरोपी की तलाश जारी होने की बात कह रही है। दो दिन पहले भी पुलिस का एक बयान आया था कि आरोपी को उसके गृहनगर में गिरफ्तार किया गया और हैदराबाद के लिए भेज दिया गया। इसके चलते आरोपी के गिरफ्तारी पर अब भी संदेह बना हुआ है।