हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद की महिला शाखा की ओर से महिलाओं के लिए सावन की सैर का आयोजन रविवार के दिन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस सैर में यादगिरीगुट्टा स्थित नरसिंह स्वामी के दर्शन, भुवनगीर क़िला का भ्रमण और श्रीनिधी रिसॉर्ट में सैर सपाटा शामिल था।
यह आयोजन समाज के उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय के नेतृत्व संपन्न हुआ। इस सैर के लिए बस की व्यवस्था की गई जो प्रातः 7:00 बजे कुकटपल्ली, अमीरपेट, सिकंदराबाद, हब्सीगुड़ा और उप्पल के नियोजित स्टॉप से ब्रह्मर्षि महिलाओं को लेते हुए यादगिरीगुट्टा पहुँची। कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल राय, प्रगति सिंह, रागिनी सिन्हा, सुधा राय, आशा मिश्रा, गीतू शर्मा, मीतु शर्मा, नीरू शर्मा, निश्चला राय, अलका सिंह, कुसुम राय, सरिता सिंह, अनीता सिंह, मंजू सिंह, रूपम सिंह, पिंकी राय, आभा कुमार, नेहा सिंह, कल्पना चौधरी, मधु सिंह, विधात्री सिंह, प्रियंका मिश्रा, श्रेया रॉय, ममता राय, अनुपम चंद्रा आदि महिलाओं ने बस में रास्ते भर भजन कीर्तन और अन्त्याक्षरी का आनंद उठाते हुए हर्ष पूर्वक यादगिरीगुट्टा तक की यात्रा तय की। महिला अध्यक्षा ने शब्द कुसुमों से सबका स्वागत किया। श्रीमती मंजू सिंह को सावन क्वीन का ख़िताब दिया गया। मंदिर पहुँचकर सबने सर्वप्रथम नरसिंह स्वामी का भव्य दर्शन और अर्चना किये। तत्पश्चात् बस में पुनः सवार होकर सभी सखियाँ भुवनग़ीर क़िला पहुँचीं और क़िला का भ्रमण कीं।
यह भी पढ़ें-
क़िला भ्रमण के उपरांत बस घटकेसर स्थित श्रीनिधी रिसॉर्ट के लिए रवाना हुई। वहाँ की सुविधाओं का लाभ उठाते हुए रिसॉर्ट की ख़ूबसूरती का आनंद लिया गया। हर्ष और उत्साह में सराबोर ब्रह्मर्षि महिलाओं ने रिसॉर्ट में स्विमिंग, रिमझिम नृत्य, वाटर स्लाइड आदि का जमकर आनंद लिया और प्रगति, नेहा, अनीता और स्वप्निल के नेतृत्व में तंबोला खेला। प्रातः बस में नास्ता और रिसॉर्ट में खाना ल हाई टी आदि का सभी ने जायका लिया। संपूर्ण यात्रा भजन कीर्तन और अन्ताक्षरी का आनंद उठाते हुए आनन्दमय वातावरण में संपन्न हुआ। उपाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया और आगामी कार्यक्रमों शामिल होने के लिए सबसे आग्रह किया। आयोजन में उपाध्यक्ष के अतिरिक्त सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा, स्वप्निल राय, रागिनी सिंहा, पूजा मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा है।