हैदराबाद: शहर में सिलसिलेवार हत्याओं से हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पहले एर्रागड्डा में एक शख्स ने महिला की पीछा कर बीच सड़क पर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना को भूलने से पहले पुराने शहर में एक और निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हुमायूं नगर थाने के फर्स्ट लांसरसर कट्टा (बांध) पर सोहेल (25) की दिन दहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोहेल कार में चंद्रयानगुट्टा से हीशिमाबाद जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी कार को रोकी और उसे कार में से खींचकर बाहर निकाला और चाकुओं से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी मौके पर से फरार हो गये।
यह देखकर घबरा गये स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हुमायूं नगर सीआई ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सोहेल कौन हैं? उसकी हत्या क्यों गई? हत्यारे कौन है? इसकी पुलिस जांच कर रही हैं। हैदराबाद में इस तरह सिलसिलेवार हत्याओं की घटनाओं से शहर लोग चिंतित है।
