पूजा करने ले गये रॉयल एनफील्ड बुलेट बम की तरह फटा, भाग खड़े हो गये लोग (वीडियो)

हैदराबाद: हमने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने के कुछ मामले के बारे में सुना है। लेकिन सोमवार को रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक में आग लगने का मामला सामने में आया है। यह दृश्य काफी डराना है। एक शख्स अपनी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट लेकर पूजा कराने मंदिर पहुंचा। बाइक मंदिर के बाहर खड़ी की और देखते ही देखते बाइक में आग लगी। सिर्फ आग ही नहीं बल्कि एक बम की तरह बीच सड़क पर फट गई।

बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का यह मामला कर्नाटक के मैसूर में सामने आया है। मैसूर के रहने वाले रविचंद्र अपनी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट की पूजा करवाने अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर गया। मंदिर के सामने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी की और पूजा की तैयारियों में जुट गया। कुछ ही पल में बाइक से धुआं निकला और फिर अचानक बाइक में आग लग गई। इसके बाद बाइक एक बम की तरह धमाका हुआ और आग का गुबार सा उठा गया। ये देख आस-पास खड़े लोग घबरा गये। कुछ लोग मौके पर भाग खड़े हो गये। इस आग से आस-पास खड़ी बाइक्स में भी आग लग गई।

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट के अलावा बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने के मामले सामने आये हैं। सबसे पहले पुने शहर में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर के धू-धू कर जलने का मामला सामने आया था। इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में घर में चार्ज हो रहे ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी। इस हादसे में दम घुटने से एक शख्स और उनकी बेटी की मौत हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद प्योर ईवी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना भी सामने आई है। इन सभी मामलों की जांच के आदेश सरकार दे चुकी है। डीआरडीओ के सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोजिव एंड एन्वायरमेंट सेफ्टी को जाचं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखने का है जांच रिपोर्ट में क्या वजह सामने आती है। (एजेंसियां)

https://twitter.com/AlluHarish17/status/1510463748498022400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1510463748498022400%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fauto-news%2Fnew-royal-enfield-first-caught-fire-and-then-blast-in-front-of-temple%2F1142710

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X