हैदराबाद: वरंगल – हैदराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम को तेलंगाना के यादाद्री जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनसुार, 8 मजदूर सड़क के पास मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई वरंगल से हैदराबाद आ रही टीएसआरटीसी डिल्स बस ने टैक्टर को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर चली गई। मृतकों की पहचान यादाद्री जिले के आलेर निवासी अंकर्ला लक्ष्मी, अंकर्ला कविता, ऊरेल्ला श्याम और ऊरेल्ला लावण्या के रूप में कई गई है। सड़क हादसे के बाद राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया।
इसी क्रम में मृतको के परिजन सड़क पर आंदोलन पर उतर आये। उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और आरटीसी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों के साथ न्याय करने की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और पंचनामा करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के अस्पलात भेज दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।