हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल ((देवीदीन बाग, सुलतान बाजार)) में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा और विशेष अतिथि के राजन्ना को छात्रों ने सलामी दी और पुरे सम्मान से आमंत्रित कर विद्यालय में प्रवेश कराया। इस अवसर पर सभी का परिचय भी कराया गया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि को भक्त राम और विशेष अतिथि को प्रदीप जाजू द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट की गई। मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा के कर कमलों से ध्वाजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। विद्यालय के छात्रों ने ड्रिल और छात्राओं ने राष्ट्र को समर्पित गीतोंऔर धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। यह सभी कार्यक्रम काफी आकर्षित रहे हैं।
अध्यापिका उमा तिवारी ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि का परिचय दिया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने विद्यार्थीयों को प्रेरणा दी की कड़ी मेहनत से ही भविष्य बनता है। साथ ही अपनी संस्कृति और इतिहास पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि ने के राजन्ना छात्रों को गणतंत्र दिवस समारोह क्यों और कब से मनाया जाता है और इसके इतिहास और महत्व के बारे में बताया। उज्ज्वल भविष्य के लिएअभी से विद्यार्थियों को निरन्तर प्रयास करते रहने का मंत्र दिया।
संबंधित खबर:
इस समारोह में पूर्व विद्यार्थी, पूर्व पार्षद रामचन्द्र राजू, श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती अमिता रेड्डी, श्रीमती धन लक्ष्मी, श्रीमती Y. पद्मा, श्रीमती चित्रा, श्रीमती मालिनी, श्रीमती शैलजा और अन्य गणमान व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ प्रताप रुद्र जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वालों को धन्यवाद दिया। शान्ति पाठ के साथ समारोह को समाप्त हुआ।