जयपुर : शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों में अग्रणी संपर्क साहित्य संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का स्वागत समारोह, रेनू शब्दमुखर द्वारा संपादित पुस्तक ‘मैं सृष्टि हूं’ का लोकार्पण और मातृ दिवस काव्य पाठ कार्यक्रम का भव्य आयोजन 12 मई को होटल ग्रैंड सफारी में किया जा रहा है।

संपर्क संस्थान के अध्यक्ष अनिल लड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिप्रकाश राठी जोधपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी साबू ग्रुप चंद्रशेखर साबू और रोजियम ग्रुप के चैयरमेन अर्पित जैन होंगे ।

गौरतलब है कि संपर्क साहित्य संस्थान साहित्य के क्षेत्र में अपने सदस्यों को आगे बढ़ाने नवाचार कर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य पिछले 7 वर्ष से कर रहा है। इसी क्रम में साहित्य में नए आयोजन करने, अपने सदस्यों को आगे बढ़ाने, नवाचार कर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ सतत काव्यगोष्ठी रखने, समय समय पर कार्यशाला रखने, सदस्यों को सक्रिय रखने के साथ कार्य का विभाजन करने के लिए कोर ग्रुप का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें-
