हैदराबाद : मातंगी स्वर्णलता ने सिकंदराबाद उज्जैनी महाकाली देवी माता मंदिर में सोमवार को भविष्यवाणी सुनाई। स्वर्णलता ने कहा कि इस साल बोनालु उत्सव के दौरान भक्तों ने अनेक प्रकार की मुश्किलें सहन करते हुए मुझे बोनम समर्पित किया है।
स्वर्णलता ने उज्जैन महाकाली मंदिर में रंगम कार्यक्रम में आज हिस्सा लिया। बाद में मातंगी ने भविष्यवाणी सुनवाई। देवी माता ने कहा कि अनेक प्रकार की मुश्किलें सहन करते हुए भक्तों ने मुझे बोनम अर्पित किया है।
मातंगी ने आगे कहा, “बारिश के कारण लोगों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिर भी मैं लोगों को मुश्किलों से बचाऊंगी। रंगम कार्यक्रम में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और भक्तों ने भाग लिया। गौरतलब है कि मातंगी स्वर्णलता की ओर से भविष्यवाणी सुनाया जाना एक परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा के अनुसार मातंगी स्वर्णलता ने आज रंगम सुनाया।
आपको बता दें कि रविवार को सिकंदराबाद उज्जैनी महाकाली बोनालु उत्सव में भक्त बड़ी संख्या में लोगों ने देवी माता के दर्शन किये और बोनम समर्पित किया। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री केसीआर की पत्नी शोभा, तेलंगाना के मंत्री और अन्य दलों के नेताओं ने देवी माता के दर्शन किये और बोनम अर्पित किया।