नागपुर (भोजराज खडिखाये की रिपोर्ट): रक्तसेवा व्हाट्सएप ग्रुप भंडारा जिला के नेृतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन लाखांदूर तालुका में किया गया। रक्तदान जीवनदान के अंतर्गत तालुका के युवकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान करने वालों में योगेश देशकर, मिलिंद परशुरामकर, मोहित रायपुरे, गोवर्धन निनवाने, रोहित भुरले, गणेश बागमारे, सतीश ठाकरे, राहुल दिवठे, श्रीधर देसाई और अन्य शामिल हैं।
इस अवसर पर तालुका आयोजक योगेश देशकर ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की मात्रा कम नहीं होती है। रक्तदान करने से एक जरूरतमंद की जान बच जाती है। रक्तदान करने के बाद जल्द ही शरीर में नये रक्त का निर्माण हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए युवकों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान से घायल और अन्य मरीजों की इलाज के जरिए जान बचाई जा सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रक्तसेवा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान शिविर और जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
अब लाखांदूर तालुका के कुछ युवकों से संपर्क करके व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और इसके माध्यम से रक्तदान शिविर शुरू किया गया है।
इतना ही नहीं, लोगों को रक्तदान के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। किसी को खून की आवश्यकता होती है, तो इसकी जानकारी संबंधित ग्रुप के सदस्य के माध्यम से आती है।
इसके बाद ग्रुप के सदस्य तय करते हैं कि संबंधित रक्त समूह का व्यक्ति है या नहीं। यदि है तो व्यक्ति रक्तदान करने के इच्छुक है या नहीं। इच्छुक है तो ग्रुप में संदेश लिख सकते हैं कि मैं रक्तदान करने के लिए तैयार हूं। इसके बाद रक्तदाता को अस्पताल पहुंचता जाता है और रक्तदान के बाद उसे घर भेज दिया जाता है।
सर्वेश्वर योगेश देशकर ने आगे कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन मुक्त में किया जाता है। इसके बदले में मरीजों से कोई पैसा नहीं लिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया गया कि भंडारा, ब्रह्मपुरी, गढ़चिरौली, गोंदिया, पुणे, नागपुर और वर्धा में इस साल लगभग 300 रोगियों को ग्रुप की ओर से खून की आपूर्ति की गई है। जरूरतमंदों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराये जाने पर तालुका के युवकों की जमकर सराहना की जा रही है।