हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना छोड़कर जाने का उन्हें बहुत दुख है। राहुल ने खुलासा किया कि तेलंगाना में पार्टी के कार्यकर्ता शानदार ढंग से काम कर रहे हैं। मैंने देखा है कि चाहे उसे मार लगे या घर में कोई बीमार रहे तो भी वे दृढ़ता के साथ काम करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में यह दिखाये या नहीं, मगर मैंने अपनी आंखों से इसे देखा हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना जितने भी किसान मिले हैं, एक भी किसान खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना की आवाज एक जगह दबाई जाती है तो दूसरे इलाके से सुनाई देती है। तेलंगाना के लोगों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता। राहुल ने कहा कि वह तेलंगाना में की गई पदयात्रा को कभी नहीं भूलेंगे।
राहुल गांधी ने टीआरएस सरकार पर तेलंगाना में शिक्षा प्रणाली को बेचने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि केसीआर और मोदी एक साथ काम कर रहे हैं। क्योंकि मोदी द्वारा संसद में लाए गए हर बिल का केसीआर समर्थन करते हैं। लोगों को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि केसीआर और मोदी एक ही हैं।
संबंधित खबर:
राहुल ने राज्य में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने और सभी फसलों के अच्छे समर्थन मूल्य देने की घोषणा करने का वादा किया है। आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना आखिर दिन था। इसके बाद राहुल की पदयात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश किया।