हैदराबाद : पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया हैदराबाद चैप्टर एवं सीवीएन पब्लिक रिलेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस भव्य रूप से मनाया गया। बेगमपेट स्थित होटल टूरिज्म प्लाजा में में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था- ‘नीड फॉर ट्रान्सफार्मेटिव एजुकेशन: रोल ऑफ कम्युनिकेशन।’
इस दौरान सिंचाई, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मुख्य मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इनके अलावा भारत सरकार के कंसोर्टियम ऑफ एजुकेशनल कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो जगत भूषण नड्डा, तेलंगाना मीडिया अकादमी के अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक, तेलंगाना चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एस रामू, ‘वाइस’ के संपादक डॉ बाबजी, महासचिव कंभमपाटी यादगिरी और अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
वक्ताओं ने कहा कि सूचना की दुनिया डिजिटल हो गई है। इनमें अनेक परिवर्तन आ रहे है। इसीलिए जनसंपर्क के क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। वे सही समाचार को सरकार और लोगों तक प्रेषित करें। ताकि आने वाले अनर्थ से लोग सजग रहे। इस अवसर पर सीवीएन पब्लिक रिलेशन फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रमा देवी द्वारा लिखित पुस्तक ‘रमणीय ज्ञापकालु’ का लोकार्पण किया गया। साथ विभिन्न जनसंपर्क क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले जनसंपर्क अधिकारियों और जनसंपर्क विषय में उपाधि प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अपर्णा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन के यादगिरी ने दिया। आइए देखते है कार्यक्रम की सुंदर फोटो गैलरी-