नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उत्तप्पा बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तप्पा के खिलाफ लाखों रुपये के धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इस पूर्व क्रिकेटर पर प्रोविडेंट फंड में घोटाले का आरोप है। EPFO के आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किए गए वांरेट के आधार पर पुलकेशीनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। दरअसल उत्तप्पा पर यह आरोप उन्ही के कंपनी के कर्मचारियों ने लगाया है।
दरअसल रॉबिन उत्तप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिस्सेदार हैं और मैनेजमेंट का उनके जिम्मे हैं। कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि हर महीने कंपनी की तरफ से पीएफ के पैसे काटे गए। ये EPFO अकाउंट में वह जमा ही नहीं किए हैं। यह पूरी रकम 23 लाख बताई जा रही है। ऐसे में उत्तप्पा पर अब धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में रॉबिन उत्तप्पा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है। उत्तप्पा के खिलाफ यह मामला इसी महीने के 4 दिसंबर को दर्ज कराया गया था। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस ने उस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस पूरे मामले में खुद EPFO के आयुक्त ने पुलकेशीनगर पुलिस नगर थाने में खत लिखा था। ऐसे में इस हाईफ्रोइल मामले के मीडिया में आने बाद उम्मीद है कि उत्तप्पा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया सामने आए।
Also Read-
गौरतलब है क रॉबिन उत्तप्पा ने साल 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 39 साल के उत्तप्पा भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उत्तप्पा ने 934 रन बनाए, जबकि टी20 में उनके नाम 249 रन बनाए। टीम इंडिया के अलावा उत्तप्पा इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब मचाई है। आईपीएल के साथ-साथ उत्तप्पा कई विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। (एजेंसियां)