हैदराबाद : तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के अध्यक्ष कोदंडराम ने मांग की कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी की घटना को लेकर सेना के उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिया जाये। कोदंडराम ने शनिवार को हैदराबाद के नामपल्ली में टीजेएस कार्यालय में मीडिया से यह मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकार केवल संपत्ति की क्षति को ही देख रही है। मगर देश में बढ़ती बेरोजगारी की तीव्रता को नहीं समझ पा रही है। कोदंडराम ने सवाल किया कि फिजिकल टेस्ट पूरी होने और भर्ती के लिए तैयार रहने के दौरान अचानक अधिसूचना को रद्द कैसे कर सकते हैं? सेना में कांट्रैक्ट (संविदा) पद्धति पर भर्ती करना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाना ठीक पद्धति नहीं है।
उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार तुरंत अग्निपथ योजना को वापस ले। साथ ही फायरिंग के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन आगजनी मामले की सिटिंग जज के साथ न्यायिक जांच की जाये। घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाये।
संबंधित खबर: